म्यूचुअल फंड हाउसेज पर SEBI का शिंकजा कसता जा रहा है। अब मार्केट रेगुलेटर ने एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) से पूछा है कि उन्होंने सुपर सीनियर सिटीजंस को स्मॉलकैप स्कीमें क्यों बेची? मिंट ने पहले यह खबर दी थी। 80 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों को सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है। इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स का कहना है कि सीनियर सिटीजंस और रिटायर्ड लोगों को म्यूचुअल फंडों की स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीमों में निवेश नहीं करना चाहिए। इसकी वजह यह है कि इन स्कीमों में कई बार तेज उतारचढ़ाव देखने को मिलता है।