Credit Cards

रिटायरमेंट के बाद इस सरकारी योजना में करें निवेश, 5 साल तक हर महीने मिलेगी मंथली इनकम

रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी नियमित इनकम हो। और पैसे को लेकर कभी परेशान न होना पड़े। सरकार की इस योजना में रिटायमेंट के बाद आपको नियमित मंथली इनकम मिलेगी। जानिय योजना की डिटेल्स

अपडेटेड Jul 22, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
Retirement Saving Scheme: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, पैसों की सुरक्षा और एक तय कमाई बहुत जरूरी हो जाती है।

Retirement Saving Scheme: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, पैसों की सुरक्षा और एक तय कमाई बहुत जरूरी हो जाती है। रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी नियमित इनकम हो। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) शुरू की है। यह योजना 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए बनी है। इस स्कीम में निवेश करने पर बैंक सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता हैये योजना सरकार चला रही हैयानी, पैसा पूरी तरह सेफ रहता हैयह स्कीम पहली बार साल 2004 में शुरू की गई थी

कौन-कौन खोल सकता है SCSS अकाउंट?

60 साल या उससे ज्यादा उम्र के नागरिक इस योजना में निवेश कर सकते हैं। 55 से 59 साल की उम्र के वे लोग जिन्होंने VRS (Voluntary Retirement Scheme) लिया हो या सुपरएनुएशन से रिटायर हुए हों


50 से 59 साल के रिटायर्ड डिफेंस पर्सनल

आप अकेले या अपने पति या पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैंएक व्यक्ति अधिकतम 30 लाख रुपये तक इस स्कीम में जमा कर सकता है। इसकी पीरियड शुरू में 5 साल का होता है। इसे बाद में 3 साल और बढ़ाया जा सकता है।

SCSS अकाउंट कहां और कैसे खोलें?

आप ये खाता पोस्ट ऑफिस या किसी भी अधिकृत सरकारी या प्राइवेट बैंक में खोल सकते हैं।

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर SCSS फॉर्म लें।

फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट जोड़ें।

आपको चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट

उम्र का प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, सीनियर सिटीजन कार्ड)

आईडी प्रूफ (PAN कार्ड, आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)

दो पासपोर्ट साइज फोटो

PAN कार्ड अनिवार्य है

अगर आपकी उम्र 60 से कम है, तो रिटायरमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट भी साथ देने होंगे।

कम से कम 500 रुपये से 5,000 रुपये तक की शुरुआती रकम जमा करें।

खाता खुलते ही आप को ब्याज मिलने लगेगा।

क्या-क्या फायदे मिलते हैं?

बैंक सेविंग से ज्यादा ब्याज

हर तिमाही में ब्याज का पेमेंट

मुफ्त चेकबुक

लंबे पीरियड के लिए निवेश भी रहेगा सेफ।

अगर आप अपने रिटायरमेंट के बाद एक सुरक्षित और नियमित कमाई चाहते हैं, तो SCSS एक शानदार विकल्प है। इसमें पैसा सुरक्षित रहता है और आपको हर तीन महीने पर अच्छा ब्याज भी मिलता है।

Arvind Srinivas: परप्लेक्सिटी के CEO ने नौकरी के लिए युवाओं को दी यह खास सलाह,

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।