Get App

सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर मिलेगी 50% की छूट! फर्स्ट AC- 4000 का टिकट मिलेगा 2000 रुपये में, बजट में होगा ऐलान?

Budget 2024 सीनियर सिटीजन को कोविड से पहले रेलवे टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी लेकिन कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया। क्या अब तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी की छूट का ऐलान फिर से करेगी..

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2024 पर 7:52 PM
सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर मिलेगी 50% की छूट! फर्स्ट AC- 4000 का टिकट मिलेगा 2000 रुपये में, बजट में होगा ऐलान?
Indian Railway: सीनियर सिटीजन को कोविड से पहले रेलवे टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी लेकिन कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया।

Budget 2024: रेल देश के लिए काफी अहम हिस्सा रखती है। ट्रांसपोर्ट के साधानों में रेलवे सबसे किफायती साधनों में से एक है। अब जल्द मोदी सरकार बजट पेश करने वाली है। केंद्र सरकार का भारतीय रेलवे पर काफी फोकस देखने को मिला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार रेलवे का आवंटन बढ़ा सकती है। अब देखना होगा कि बजट में सरकार सीनियर सिटीजन की काफी समय से पेंडिंग डिमांड पूरी करती है या नहीं? सीनियर सिटीजन को कोविड से पहले रेलवे टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलती थी लेकिन कोविड के समय इसे बंद कर दिया गया। क्या अब तीसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50 फीसदी की छूट का ऐलान फिर से करेगी?

2019 के अंत तक मिलती थी सीनियर सिटीजन को ट्रेन टिकट पर 50% की छूट

IRCTC sसाल 2019 के अंत तक 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिला बुजुर्ग यात्रियों को दुरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी, राजधानी, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ट्रेन टिकटों पर किराए में छूट देता था। जहां पुरुष वरिष्ठ नागरिक 40 प्रतिशत की रियायत के पात्र थे, वहीं महिला वरिष्ठ नागरिक ट्रेन टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकती थी। तब आईआरसीटीसी (IRCTC) सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी केटेगरी में रियायती किराए ऑफर करता था।

सीनियर सिटीजन को फिर से मिलेगी ट्रेन टिकट पर छूट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें