Get App

1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 7 नियम, HDFC-ICICI बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल और रेलवे में सफर होगा महंगा

New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 11:34 AM
1 जुलाई से बदल जाएंगे ये 7 नियम, HDFC-ICICI बैंकों के कार्ड का इस्तेमाल और रेलवे में सफर होगा महंगा
New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे।

New rules from 1 July 2025: 1 जुलाई 2025 से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे-सीधे आम लोगों की जेब और रोजमर्रा के कामों पर असर डालेंगे। रेलवे टिकट बुकिंग, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, ऑनलाइन वॉलेट ट्रांजैक्शन और पैन कार्ड जैसे जरूरी कामों के नियम अब बदल रहे हैं। साथ ही रेलवे अपना किराया बढ़ाने वाला है। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। अगर सिलेंडर महंगा होता है तो किचन का बजट अपनेआप बिगड़ जाएगा। ये छोटे-छोटे बदलाव आपके बजट पर बड़ा असर डाल सकते हैं।

1. महंगा हो जाएगा रेलवे में सफर

भारतीय रेलवे 1 जुलाई 2025 से यात्री किराया बढ़ाने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद यह पहली बार है जब किराए में बढ़ोतरी हो रही है। नॉन-AC कोच के लिए किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर और AC क्लास के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। हालांकि, 500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए लोकल और सामान्य सेकेंड क्लास के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा की सेकेंड क्लास यात्रा पर सिर्फ 0.5 पैसे प्रति किलोमीटर की मामूली बढ़ोतरी होगी। वहीं, मंथली सीजन टिकट (MST) पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

2. रेलवे टिकट बुकिंग का नया तरीका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें