Get App

Silver Hallmarking: जल्द सिल्वर पर हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य? यहां जानें सरकार ने कही क्या बात

Silver Hallmarking Updates: देश में जल्द चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकती है। देश में चांदी की क्वालिटी को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। ज्यादातर ग्राहक चांदी की पायल, कमरंबद, तगड़ी, गुच्छा, कमरबंद और बिछुवे आदि शादी में बनवाते हैं। लेकिन कई बार ग्राहक चांदी की क्ववालिटी को लेकर शिकायत करते

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2025 पर 5:59 PM
Silver Hallmarking: जल्द सिल्वर पर हॉलमार्किंग होगी अनिवार्य? यहां जानें सरकार ने कही क्या बात
Silver Hallmarking Updates: देश में जल्द चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकती है।

Silver Hallmarking Updates: देश में जल्द चांदी पर हॉलमार्किंग अनिवार्य हो सकती है। देश में चांदी की क्वालिटी को लेकर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। ज्यादातर ग्राहक चांदी की पायल, कमरंबद, तगड़ी, गुच्छा, कमरबंद और बिछुवे आदि शादी में बनवाते हैं। लेकिन कई बार ग्राहक चांदी की क्ववालिटी को लेकर शिकायत करते हैं। उन्हें ये पता ही नहीं चल पाता कि वह असली है या नकली? चांदी का शुद्धता को लेकर भारत में फिलहाल कोई स्टैंडर्ड या मानदंड नहीं है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) से चांदी और उसके गहनों पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने की संभावना पर विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की ओर से चांदी पर हॉलमार्किंग की मांग बढ़ रही है।

सरकार ने कही ये बात

केंद्रीय उपभोक्ता मामले और खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह बात BIS के 78वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि चांदी पर हॉलमार्किंग के लिए उपभोक्ताओं की मांग है। BIS इस पर विचार कर निर्णय ले सकता है।

फिलहाल केवल सोने के लिए अनिवार्य है हॉलमार्किंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें