Get App

Silver Price: साल 2025 में चांदी ने दिया 45% का रिटर्न, 1.26 लाख पर सिल्वर, अभी और आएगी तेजी

Silver Price: चांदी की कीमतों ने इस साल निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी ने करीब 45% रिटर्न दिया है। ये रिटर्न सोने से भी ज्यादा है। अगर तुलना करें तो इसी दौरान सोने का रिटर्न करीब 33% रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 1:30 PM
Silver Price: साल 2025 में चांदी ने दिया 45% का रिटर्न, 1.26 लाख पर सिल्वर, अभी और आएगी तेजी
Silver Price: चांदी की कीमतों ने इस साल निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है।

Silver Price: चांदी की कीमतों ने इस साल निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी ने करीब 45% रिटर्न दिया है। ये रिटर्न सोने से भी ज्यादा है। अगर तुलना करें तो इसी दौरान सोने का रिटर्न करीब 33% रहा है। फिलहाल देशभर में चांदी की कीमत 1.26 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या चांदी में प्रॉफिट बुक करके निकल जाना चाहिए? या अभी चांदी का रेट बढने का और इंतजार करना चाहिए? अगर एक्सपर्ट का माने तो साल 2025 के अंत में चांदी का रेट 1.35 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। जानिये एक्सपर्ट क्या कहते हैं।

क्यों बढ़ रही है चांदी?

एक्सपर्ट का कहना है कि ढीली मौद्रिक नीतियां, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और टैरिफ (tariff) को लेकर अनिश्चितता ने चांदी की रैली को मजबूती दी है। ऑगमोंट की रिसर्च हेड डॉ रेनीशा चैनानी के अनुसार चांदी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में $40 प्रति औंस का रेजिस्टेंस तोड़ दिया है और अब तेजी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा, कि हमें उम्मीद है कि चांदी अगले कुछ हफ्तों में $43 करीब 1.30 लाख रुपये प्रति किलो और 2025 के अंत तक $45 यानी करीब 1.35 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।

इंडस्ट्रियल डिमांड का बड़ा असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें