Silver Price: चांदी की कीमतों ने इस साल निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया है। साल 2025 की शुरुआत से अब तक चांदी ने करीब 45% रिटर्न दिया है। ये रिटर्न सोने से भी ज्यादा है। अगर तुलना करें तो इसी दौरान सोने का रिटर्न करीब 33% रहा है। फिलहाल देशभर में चांदी की कीमत 1.26 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंच चुकी है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या चांदी में प्रॉफिट बुक करके निकल जाना चाहिए? या अभी चांदी का रेट बढने का और इंतजार करना चाहिए? अगर एक्सपर्ट का माने तो साल 2025 के अंत में चांदी का रेट 1.35 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकता है। जानिये एक्सपर्ट क्या कहते हैं।