Get App

Silver Price: धनतेरस से पहले चांदी में जबरदस्त उछाल, MCX पर पहली बार ₹1.64 लाख प्रति किलो के पार

Silver Price: सप्लाई में कमी के चलते सिल्वर ETF मोटे प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। चांदी की बेंचमार्क कीमतें न्यूयॉर्क में वायदा कीमतों से ऊपर निकल गई हैं। ग्लोबल मार्केट में चांदी 53 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 1:48 PM
Silver Price: धनतेरस से पहले चांदी में जबरदस्त उछाल, MCX पर पहली बार ₹1.64 लाख प्रति किलो के पार
चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे देश के अंदर फेस्टिव डिमांड के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं।

Silver Rate Today: धनतेरस नजदीक है और सोने के साथ-साथ चांदी में भी बंपर तेजी दर्ज की जा रही है। 16 अक्टूबर को घरेलू वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें नए पीक पर पहुंंच गईं। देश में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर में डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव ने 2,454 रुपये या 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,660 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड हाई क्रिएट किया। इसी तरह, मार्च 2026 में डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 2,699 रुपये या 1.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,64,958 रुपये प्रति किलोग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में तेजी के पीछे देश के अंदर फेस्टिव डिमांड के साथ-साथ ग्लोबल फैक्टर्स भी हैं। लंदन के बाजार में चांदी की कमी हो गई है। इसके चलते पूरी दुनिया में चांदी की सप्लाई में कमी दर्ज की जा रही है। चांदी की बेंचमार्क कीमतें न्यूयॉर्क में वायदा कीमतों से ऊपर निकल गई हैं। ग्लोबल मार्केट में चांदी 53 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अपनी रिपोर्ट “Silver 2030 – The Unprecedented Rise” में कहा है कि चांदी की वैश्विक सप्लाई लगभग 31,000 टन है, जबकि मांग 35,700 टन से अधिक है। औद्योगिक मांग, विशेष रूप से सोलर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्रों से है और रिकॉर्ड हाई पर है।

भारी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं सिल्वर ETF

सब समाचार

+ और भी पढ़ें