Get App

SIP Calculator: SIP से कितने समय में बनेगा ₹10 लाख का फंड, हर महीने कितना करना होगा निवेश?

SIP Calculator: अगर आप 10 लाख रुपये का फंड बनाना चाहते हैं तो SIP एक बेहतर विकल्प है। आइए जानते हैं कि SIP से ₹10 लाख का फंड बनाने में कितना समय लगेगा। साथ ही, आपको हर महीने कितने पैसे म्यूचुअल फंड में डालने होंगे।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 8:55 PM
SIP Calculator: SIP से कितने समय में बनेगा ₹10 लाख का फंड, हर महीने कितना करना होगा निवेश?
इक्विटी म्यूचुअल फंड में SIP पर लॉन्ग टर्म में औसतन 12% सालाना रिटर्न माना जाता है।

SIP Calculator: अगर आप 10 लाख रुपये का फंड बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए SIP बैंक में FD से बेहतर तरीका हो सकता है। लेकिन बड़ा सवाल है कि हर महीने कितनी रकम निवेश करनी होगी और कितने साल तक करना होगा? इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप हर महीने कितना निवेश कर सकते हैं और आपके इन्वेस्टमेंट पर सालाना रिटर्न कितना है।

SIP क्या है और क्यों बेहतर है?

SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान तरीका है। इसमें आप हर महीने एक तय रकम निवेश करते हैं और यह रकम शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिए लगाई जाती है। SIP का फायदा ये है कि आप धीरे-धीरे एक बड़ा फंड बना सकते हैं, और बाजार के उतार-चढ़ाव का असर औसत हो जाता है।

10 लाख रुपये कब तक बनेंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें