इस साल म्यूचुअल फंड्स के करोड़ से ज्यादा सिप अकाउंट बंद हो चुके हैं। इनवेस्टर्स इसे खतरे की घंटी के रूप में देख रहे हैं। एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के डेटा के मुताबिक, 2025 में अब तक एक करोड़ से ज्यादा सिप बंद हो चुके हैं। सिर्फ जून में करीब 48 लाख सिप बंद हो गए या मैच्योर हो गए। इससे सिप स्टॉपेज रेशियो 77.7 फीसदी पहुंच गया। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की सेहत अच्छी है।