Get App

इस साल 1 करोड़ से ज्यादा SIP बंद, अगर आप सिप बंद करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बातें जान लें

एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के डेटा के मुताबिक, 2025 में अब तक एक करोड़ से ज्यादा सिप बंद हो चुके हैं। सिर्फ जून में करीब 48 लाख सिप बंद हो गए या मैच्योर हो गए। इससे सिप स्टॉपेज रेशियो 77.7 फीसदी पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 5:25 PM
इस साल 1 करोड़ से ज्यादा SIP बंद, अगर आप सिप बंद करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बातें जान लें
इस साल जून में SIP से होने वाला मंथली इनवेस्टमेंट 27,269 करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया।

इस साल म्यूचुअल फंड्स के करोड़ से ज्यादा सिप अकाउंट बंद हो चुके हैं। इनवेस्टर्स इसे खतरे की घंटी के रूप में देख रहे हैं। एसोशिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एंफी) के डेटा के मुताबिक, 2025 में अब तक एक करोड़ से ज्यादा सिप बंद हो चुके हैं। सिर्फ जून में करीब 48 लाख सिप बंद हो गए या मैच्योर हो गए। इससे सिप स्टॉपेज रेशियो 77.7 फीसदी पहुंच गया। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की सेहत अच्छी है।

इस साल जून में सिप के रास्ते रिकॉर्ड निवेश

इस साल जून में SIP से होने वाला मंथली इनवेस्टमेंट 27,269 करोड़ रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। यह मई के 26,688 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सिप अकाउंट्स की संख्या भी बढ़कर जून में 9.19 करोड़ पहुंच गई। मई में यह 9.06 करोड़ थी। सिप स्टॉपेज रेशियो से सिप के बंद अकाउंट के मुकाबले नए ओपन होने वाले सिप की संख्या का पता चलता है। सिप स्टॉपेज रेशियो बढ़ने का मतलब यह नहीं है कि इनवेस्टर्स इनवेस्ट करना बंद कर रहे हैं।

कई निवेशकों को हाई वैल्यूएशन की चिंता सता रही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें