Get App

आप अगर म्यूचुअल फंड SIP का इंस्टॉलमेंट चुकाना भूल जाते हैं तो क्या होगा?

म्यूचुअल फंड हाउसेज इनवेस्टर्स को SIP के इंस्टॉलमेंट के पेमेंट के लिए ऑटो पेमेंट की सुविधा देती है। इसमें SIP का अमाउंट तय तारीख को आपके सेविंग्स अकाउंट से अपने आप निकल जाता है। लेकिन, इसके लिए आपके सेविंग्स अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 1:54 PM
आप अगर म्यूचुअल फंड SIP का इंस्टॉलमेंट चुकाना भूल जाते हैं तो क्या होगा?
पेमेंट मिस करने पर भले ही म्यूचुअल फंड की तरफ से कोई पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है, लेकिन आपका बैंक इसके लिए पेनाल्टी लगाता है।

अगर आपने SIP के रास्ते म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया है तो आपको इस्टॉलमेंट पेमेंट का खास ध्यान रखन होगा। SIP के मामले में अनुशासन बहुत जरूरी है। यह इनवेस्टर को हर महीने, हर तिमाही यानी फिक्स्ड टाइम पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है। ज्यादातर लोग हर महीने SIP से निवेश के विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। म्यूचुअल फंड हाउसेज इनवेस्टर्स को इस्टॉलमेंट के लिए ऑटो पे की सुविधा देती हैं। इसमें अगर SIP का पेमेंट मंथली है तो निश्चित तारीख को पैसा आपके सेविंग्स अकाउंट से निकल जाएगा। ज्यादातर इनवेस्टर्स इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।

क्या है नियम?

SIP के समय पर पेमेंट के लिए बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है। अगर आपके बैंक अकाउंट में तय तारीख को बैलेंस पर्याप्त नहीं रहता है तो आपका सिप पेमेंट मिस हो जाएगा। इसलिए इस तारीख को याद रखना जरूरी है। सिप का पेमेंट मिस कर जाने पर म्यूचुअल फंड हाउस (Mutual Fund House) की तरफ से कोई पेनाल्टी नहीं लगाई जाती है। अगले महीने का पेमेंट तय तारीख को आपके बैंक सेविंग्स अकाउंट से निकल जाएगा। चूंकि, सिप से अक्सर इनवेस्टर्स लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं, इसलिए उन्हें पेमेंट की तारीख याद रहती है।

यह भी पढ़ें : ब्रोकरेज फर्में बैंक गारंटी के लिए क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी, SEBI के इस आदेश का क्या होगा असर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें