अगर आपने SIP के रास्ते म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया है तो आपको इस्टॉलमेंट पेमेंट का खास ध्यान रखन होगा। SIP के मामले में अनुशासन बहुत जरूरी है। यह इनवेस्टर को हर महीने, हर तिमाही यानी फिक्स्ड टाइम पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सुविधा देता है। ज्यादातर लोग हर महीने SIP से निवेश के विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। म्यूचुअल फंड हाउसेज इनवेस्टर्स को इस्टॉलमेंट के लिए ऑटो पे की सुविधा देती हैं। इसमें अगर SIP का पेमेंट मंथली है तो निश्चित तारीख को पैसा आपके सेविंग्स अकाउंट से निकल जाएगा। ज्यादातर इनवेस्टर्स इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं।