आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने 'छोटी सिप' की शुरुआत की है। इसका मकसद आबादी के उस हिस्से को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का मौका देना है, जो अभी इससे दूर है। इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। सिर्फ डेट, सेक्टोरल और थिमैटिक, स्मॉल और मिडकैप को छोड़ बाकी सभी स्कीम में छोटी सिप से निवेश की सुविधा उपलब्ध है।