Get App

सिर्फ 250 रुपये में SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, आदित्य बिड़ला एमएफ ने लॉन्च की 'छोटी सिप'

इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2025 पर 4:51 PM
सिर्फ 250 रुपये में SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, आदित्य बिड़ला एमएफ ने लॉन्च की 'छोटी सिप'
छोटी सिप के तहत सिर्फ ग्रोथ का ऑप्शन उपलब्ध है। इनवेस्टर को NACH या UPI Auto Pay के जरिए निवेश करना होगा।

आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड ने 'छोटी सिप' की शुरुआत की है। इसका मकसद आबादी के उस हिस्से को म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश का मौका देना है, जो अभी इससे दूर है। इस प्लान में इनवेस्टर हर महीने 250 रुपये के मिनिमम अमाउंट से म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश कर सकता है। सिर्फ डेट, सेक्टोरल और थिमैटिक, स्मॉल और मिडकैप को छोड़ बाकी सभी स्कीम में छोटी सिप से निवेश की सुविधा उपलब्ध है।

कम से कम 60 किस्त का पेमेंट करना होगा

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) ऐसे लोगों को भी म्यूचुअल फंड की स्कीम में निवेश की सुविधा देने की कोशिश कर रही हैं, जिनकी इनकम कम है। आदित्य बिड़ला सनलाइफ की यह स्कीम इस दिशा में एक बड़ा कदम है। छोटी सिप से निवेश करने के लिए एएमसी ने कुछ शर्तें तय की हैं। जैसे इनवेस्टर को कम से कम 60 किस्त तक स्कीम में निवेश करना होगा। हालांकि, 60वीं किस्त पूरी होने से पहले इनवेस्टर को अपने पैसे निकालने की इजाजत है।

पहले से किसी म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं होना चाहिए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें