स्टॉक मार्केट में गिरावट ने निवेशकों को बेचैन कर दिया है। हालांकि, लगातार 10 दिन तक मार्केट हरे निशान में दिख रहा है। 6 मार्च को लगातार दूसरे दिन मार्केट का मूड बदला लग रहा है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे मार्केट के रुख में बदलाव का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। सवाल है कि क्या आपको अपना सिप बंद कर देना चाहिए? दरअसल, मार्केट में गिरावट के बीच सिप बंद करने के मामले बढ़ रहे हैं। सिप स्टॉपेज रेशियो जनवरी में 109 फीसदी पर पहुंच गया था। यह बताता है कि नए सिप की संख्या के मुकाबले बंद होने वाले सिप की संख्या ज्यादा है। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको अपना सिप बंद नहीं करना चाहिए। उनका यह भी कहना है कि अगर इनवेस्टर्स के पास सरप्लस पैसे हैं तो उसे अभी नया सिप शुरू कर देना चाहिए।