Get App

गिरावट के बीच आपको SIP बंद कर देना चाहिए, जारी रखना चाहिए या नया SIP शुरू करना चाहिए?

मार्केट में लगातार गिरावट की वजह से कई इनवेस्टर्स अपना SIP बंद कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि अगर मार्केट में गिरावट जारी रहती है तो उनका निवेश डूब सकता है। पिछले महीनों में नए सिप की संख्या के मुकाबले बंद होने वाले सिप की संख्या ज्यादा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 2:27 PM
गिरावट के बीच आपको SIP बंद कर देना चाहिए, जारी रखना चाहिए या नया SIP शुरू करना चाहिए?
सिप स्टॉपेज रेशियो जनवरी में 109 फीसदी पर पहुंच गया था।

स्टॉक मार्केट में गिरावट ने निवेशकों को बेचैन कर दिया है। हालांकि, लगातार 10 दिन तक मार्केट हरे निशान में दिख रहा है। 6 मार्च को लगातार दूसरे दिन मार्केट का मूड बदला लग रहा है। लेकिन, एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसे मार्केट के रुख में बदलाव का संकेत नहीं माना जाना चाहिए। सवाल है कि क्या आपको अपना सिप बंद कर देना चाहिए? दरअसल, मार्केट में गिरावट के बीच सिप बंद करने के मामले बढ़ रहे हैं। सिप स्टॉपेज रेशियो जनवरी में 109 फीसदी पर पहुंच गया था। यह बताता है कि नए सिप की संख्या के मुकाबले बंद होने वाले सिप की संख्या ज्यादा है। कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि आपको अपना सिप बंद नहीं करना चाहिए। उनका यह भी कहना है कि अगर इनवेस्टर्स के पास सरप्लस पैसे हैं तो उसे अभी नया सिप शुरू कर देना चाहिए।

इनवेस्टर्स को मार्केट के उतारचढ़ाव पर ध्यान नहीं देना चाहिए

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा राव ने कहा SIP को जारी रखना बहुत जरूरी है। यह निवेश में अनुशासन बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इससे लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा, "इनवेस्टर्स को बाजार के उतारचढ़ाव पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उनका फोकस लॉन्ग टर्म निवेश पर होना चाहिए, जिसके लिए SIP का जारी रहना जरूरी है।" उन्होंने कहा कि मार्केट में गिरावट आने पर SIP के अमाउंट को बढ़ाना चाहिए। इससे लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार करने में काफी मदद मिलती है।

यह लॉर्जकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश का सही वक्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें