Sonipat Property Market: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में घर या जमीन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब सिर्फ गुरुग्राम या नोएडा पर ध्यान मत दीजिए। अब सोनीपत तेजी से उभरता हुआ नाम बन गया है। आने वाले कुछ सालों में यह जगह रियल एस्टेट के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली है।जहां गुरुग्राम और नोएडा में घर खरीदना आम आदमी के बस से बाहर हो गया है, वहीं सोनीपत में उसी तरह के फ्लैट और प्लॉट आधी कीमत में मिल रहे हैं। यहां अभी रेट्स करीब 4,500 से 6,500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट चल रहे हैं, जबकि गुरुग्राम में यही रेट 10,000-15,000 रुपये तक पहुंच चुका है।
