Get App

Sovereign Gold Bond: एसजीबी की नई किस्त का इंतजार कर रहे हैं? जानिए यह कब तक आएगी

इस साल फरवरी के बाद सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई किस्त जारी नहीं की है। ऐसे में निवेशकों का एसजीबी का इंतजार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी। यह स्कीम निवेशकों को गोल्ड में निवेश का एक शानदार विकल्प देती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2024 पर 9:41 AM
Sovereign Gold Bond: एसजीबी की नई किस्त का इंतजार कर रहे हैं? जानिए यह कब तक आएगी
सरकार ने फिजिकल गोल्ड में निवेश का विकल्प इनवेस्टर्स को देने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स स्कीम की शुरुआत 2015 में की थी।

क्या आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां तो आपको यह खबर निराश कर सकती है। सरकार एसजीबी की नई किस्त जारी करने में दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, सरकार इस बार में खुलकर कुछ बताने से बच रही है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि एसजीबी की नई किस्त आने की उम्मीद बहुत कम है। इसकी कई वजहें हैं। गोल्ड बॉन्ड्स से मिलने वाला पैसा सरकार को दूसरे कर्ज के मुकाबले महंगा पड़ता है। दूसरा, सरकार का मानना है कि चूंकि एसजीबी को सोशल सिक्योरिटी स्कीम नहीं है, जिससे इस पर ज्यादा पैसे खर्च करने का अब ज्यादा फायदा नहीं है।

BSE और NSE में होती है एसजीबी की ट्रेडिंग

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो इनवेस्टर्स सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (SGB) की नई किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं, वे सेकेंडरी मार्केट से इसे खरीद सकते हैं। BSE और NSE में एसजीबी की किस्तों में ट्रेडिंग होती है। एसजीबी की नई किस्त में सरकार की दिलचस्पी घटने की एक बड़ी वजह पिछले सालों में सोने की कीमतों में आई तेजी है। पिछले 10 साल से सोने की कीमत लगातार बढ़ रही है। इससे एसजीबी की मैच्योरिटी पर निवेशकों को पैसे चुकाने में सरकार को काफी खर्च करना पड़ रहा है।

अब तक एसजीबी की 67 किस्तें आ चुकी हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें