क्या आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां तो आपको यह खबर निराश कर सकती है। सरकार एसजीबी की नई किस्त जारी करने में दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, सरकार इस बार में खुलकर कुछ बताने से बच रही है। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि एसजीबी की नई किस्त आने की उम्मीद बहुत कम है। इसकी कई वजहें हैं। गोल्ड बॉन्ड्स से मिलने वाला पैसा सरकार को दूसरे कर्ज के मुकाबले महंगा पड़ता है। दूसरा, सरकार का मानना है कि चूंकि एसजीबी को सोशल सिक्योरिटी स्कीम नहीं है, जिससे इस पर ज्यादा पैसे खर्च करने का अब ज्यादा फायदा नहीं है।