अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 17 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी की कमी की। फेड ने दिसंबर 2024 के बाद से पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की है। इस कमी के बाद अमेरिका में इंटरेस्ट रेट 4-4.25 फीसदी पर आ गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करने का अनुमान पहले से लगाया जा रहा था। खास बात यह है कि इस साल 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद फेड ने पहली बार इंटरेस्ट रेट घटाया है। सवाल है कि फेड के इस कदम का इंडिया में इनवेस्टर्स, डिपॉजिटर्स और दूसरे लोगों पर क्या असर पड़ेगा?