Get App

Fed Rate Cut: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या असर?

US Fed Rate Cut: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले का असर आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों पर पड़ता है। आरबीआई पहले ही इस साल (2025) इंटरेस्ट रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी की कमी कर चुका है। इससे 50 लाख रुपये के होम लोन पर EMI करीब 3,164 रुपये घटी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:16 PM
Fed Rate Cut: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या असर?
फेड के रेट घटाने का असर आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) पर पड़ सकता है।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 17 सितंबर को इंटरेस्ट रेट में 0.25 फीसदी की कमी की। फेड ने दिसंबर 2024 के बाद से पहली बार इंटरेस्ट रेट में कमी की है। इस कमी के बाद अमेरिका में इंटरेस्ट रेट 4-4.25 फीसदी पर आ गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी करने का अनुमान पहले से लगाया जा रहा था। खास बात यह है कि इस साल 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद फेड ने पहली बार इंटरेस्ट रेट घटाया है। सवाल है कि फेड के इस कदम का इंडिया में इनवेस्टर्स, डिपॉजिटर्स और दूसरे लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

फेड के रेट घटाने का असर RBI की पॉलिसी पर पड़ने की उम्मीद

अमेरिकी केंद्रीय बैंक Federal Reserve के फैसले का असर आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों पर पड़ता है। आरबीआई पहले ही इस साल (2025) इंटरेस्ट रेट में 100 बेसिस प्वाइंट्स यानी 1 फीसदी की कमी कर चुका है। इससे 50 लाख रुपये के होम लोन पर EMI करीब 3,164 रुपये घटी है। फेड के इंटरेस्ट रेट घटाने के बाद आरबीआई भी अपनी अगली मॉनेटरी पॉलिसी में इंटरेस्ट रेट में कमी कर सकता है। इससे होम लोन सहित दूसरे लोन के इंटरेस्ट रेट में कमी आएगी।

इंटरेस्ट रेट घटने पर स्टॉक मार्केट्स में बढ़ जाती है इनवेस्टर्स की दिलचस्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें