Get App

Microsoft का अल्टीमेटम, एक दिन में अमेरिका पहुंचें H-1B वीजा वाले सभी एंप्लॉयीज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने एच-1बी वीजा (H-1B Visa) की फीस में रॉकेट की स्पीड से बढ़ोतरी कर $1 लाख कर दिया है। इसने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इसके चलते माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका के बाहर रह रहे अपने ए-1बी और एच-4 वीजा के एंप्लॉयीज को तत्काल एक दिन के भीतर अमेरिका आने को कहा है। समझें पूरा मामला

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 10:38 AM
Microsoft का अल्टीमेटम, एक दिन में अमेरिका पहुंचें H-1B वीजा वाले सभी एंप्लॉयीज
दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के ऐसे एंप्लॉयीज जो अमेरिका के एच-1बी (H-1B) या एच-4 (H-4) वीजा पर काम कर रहे हैं और फिलहाल अमेरिका के बाहर हैं, उन्हें फटाफट अमेरिका वापस जाना है।

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के ऐसे एंप्लॉयीज जो अमेरिका के एच-1बी (H-1B) या एच-4 (H-4) वीजा पर काम कर रहे हैं और फिलहाल अमेरिका के बाहर हैं, उन्हें फटाफट अमेरिका वापस जाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें 21 सितंबर यानी रविवार तक हर हाल में अमेरिका में एंट्री कर लेनी है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इंटर्नल मेल में एच-1बी और एच-4 वीजा वाले एंप्लॉयीज को अमेरिका आने को ट्रंप के फैसले के बाद कहा है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा की सालाना फीस $1 लाख यानी ₹88 लाख कर दी है।

जो अमेरिका में हैं, उन्हें बाहर नहीं जाने की सलाह

माइक्रोसॉफ्ट ने अमेरिका से बाहर रह रहे एच-1बी (H-1B) या एच-4 (H-4) वीजा पर काम कर अपने एंप्लॉयीज को 21 सितंबर यानी रविवार तक अमेरिका आने को कहा है। कंपनी ने इसे लेकर एंप्लॉयीज को मेल भेजा है। साथ ही टेक कंपनी ने ये भी कहा कि एच-1बी (H-1B) या एच-4 (H-4) वीजा पर काम कर रहे जो एंप्लॉयीज पहले से ही अमेरिका में हैं, उन्हें फिलहाल यहीं बने रहना चाहिए तो जो बाहर हैं, उन्हें 21 सितंबर तक लौट आना चाहिए।

अमेरिका ने क्यों बढ़ाई H-1B Visa की फीस?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें