मोदी सरकार 4 जून को जीतने के बाद देगी सस्ते में सोना? आम लोगों को मिलेगा कम दाम में खरीदने का बेस्ट मौका

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) आम लोगों को कम कीमत में फिजिकल गोल्ड खरीदने का मौका देती है। स्कीम के तहत 2.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। फिजिकल गोल्ड से अलग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में गोल्ड को रखने और टैक्स की चिंता नहीं होती है

अपडेटेड Jun 03, 2024 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) आम लोगों को कम कीमत में फिजिकल गोल्ड खरीदने का मौका देती है।

Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) आम लोगों को कम कीमत में फिजिकल गोल्ड खरीदने का मौका देती है। स्कीम के तहत 2.50 फीसदी का इंटरेस्ट मिलता है। फिजिकल गोल्ड से अलग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में गोल्ड को रखने और टैक्स की चिंता नहीं होती है। अब ज्यादातर आम लोग और निवेशको के मन में यही सवाल है कि सरकार साल 2024 की पहली सीरिज कब लेकर आएगी? अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो सरकार साल की पहली सीरिज जून में लेकर आई है। इस बार भी यही उम्मीद है कि सरकार 4 जून को नतीजों के बाद सीरीज जारी कर सकती है।

क्या आरबीआई जून 2024 में सीरीज 1 की घोषणा कर सकता है?

पिछले सालों को रिकॉर्ड को देखें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जून 2024 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2024-25 की पहली सीरिज (सीरीज 1) की घोषणा कर सकता है। पिछले सालों की हिस्ट्री देखें तो आरबीआई एसजीबी की चार किश्तें जारी करता है। फाइनेंशियर ईयर (अप्रैल-मार्च) और जून सीरिज-1 जारी करने के लिए एक महीना बचा हुआ है। हालांकि, अभी तक RBI ने SGB सीरीज के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

फाइनेंशियर ईयर 2023-24 में चार SGB सीरिज इन तारीख को मिलेगी।


पहली सीरीज: 19-23 जून, 2023

दूसरी सीरीज: 11-15 सितंबर, 2023

तीसरी सीरीज: 18-22 दिसंबर, 2023

चौथी सीरीज: 12-16 फरवरी, 2024

फाइनेंशियर ईयर 2023-24 में SGB

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने उन निवेशकों को आकर्षित किया है, जिन्होंने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 27,031 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे थे। इस पर हाई रिटर्न और टैक्स बेनेफिट मिलता है। जिसने 2022-23 में निवेश किया होगा उसका पैसा 4 गुना हो गया होगा। 2023-24 के दौरान निवेशकों के खरीदे गए बांड में 44.34 टन सोना था। 2022-23 में 12.26 टन सोना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के जरिये 6,551 करोड़ रुपये में खरीदे गए। एक साल में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 62300 रुपये से बढ़कर 73,200 रुपये हो गया है।

Gold Price Today: 3 जून को फिर सस्ता हुआ सोना, चुनावी नतीजों से पहले गोल्ड में जारी है गिरावट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 03, 2024 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।