सरकार ने फरवरी 2024 के बाद से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) की नई किस्त जारी नहीं की है। तब से इनवेस्टर्स एसजीबी की नई किस्त का इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने औपचारिक रूप से इस स्कीम को बंद करने का भी ऐलान नहीं किया है। इससे इनवेस्टर्स के बीच भ्रम की स्थिति रही है। अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को एसजीबी को लेकर सरकार के प्लान के बारे में बताया है।