स्टारलिंक ने जियो प्लेटफॉर्म्स और भारती एयरटेल से समझौते किए हैं। इससे इंडिया में टेलीकॉम सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आ सकते हैं। पहला फायदा यह होगा कि उन इलाके के लोगों को भी फास्ट इंटरनेट सुविधाएं मिल सकेंगी, जिनमें ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए फाइबर केबल बिछाना मुमकिन नहीं है। हालांकि, इंडिया में लोगों को सैटेलाइट आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। स्पेसएक्स से फाइनल एप्रूवल मिलने के बाद ही स्टारलिंक इंडिया में अपनी सेवाएं जियो प्लेटफॉर्म्स और भारती एयरटेल के जरिए ऑफर करेगी।
