Get App

SWP vs ELSS: रिटायरमेंट इनकम या टैक्स बचत? म्यूचुअल फंड की कौन-सी स्कीम आपके लिए बेस्ट?

SWP Vs ELSS: SWP और ELSS दोनों म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, लेकिन मकसद अलग है। जानिए दोनों स्कीम में कौन-कौन से फायदे मिलते हैं और आपको अपने फाइनेंशियल गोल्स के हिसाब से किस स्कीम पैसा लगाना चाहिए।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 5:44 PM
SWP vs ELSS: रिटायरमेंट इनकम या टैक्स बचत? म्यूचुअल फंड की कौन-सी स्कीम आपके लिए बेस्ट?
SWP में आपको हर महीने तय इनकम मिलती है, वो भी बिना पूरा पैसा निकाले।

SWP Vs ELSS: हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के बाद उसके पास आमदनी का नियमित जरिया रहे। खासकर, दिन-ब-दिन बढ़ती महंगाई, मेडिकल खर्च और नौकरी की अनिश्चितता को देखते हुए। यह चिंता उन लोगों को और भी ज्यादा रहती है, जिन्हें रिटारयमेंट के बाद पेंशन नहीं मिलती।

ऐसे में एक नियमित और टैक्स-फ्रेंडली इनकम सोर्स होना बेहद जरूरी हो गया है, जो रिटायर होने के बाद आपकी जरूरतों को पूरा कर सके। इसके लिए दो म्यूचुअल फंड विकल्प सामने आते हैं- सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS)।

इन दोनों ही स्कीम में पैसा म्यूचुअल फंड्स में ही जमा होता है, लेकिन इनके काम करने का तरीका और मकसद एकदम अलग होता है। आइए इसे SWP और ELSS को डिटेल समझते हैं और जानते हैं कि किसमें निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

SWP: क्या आपको हर महीने पैसा चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें