रिटायरमेंट प्लानिंग का पहला चैलेंज एक बड़ा फंड तैयार करना है। दूसरा चैलेंज ऐसा प्लान बनाना है, जिससे यह फंड आपके जीवित रहने तक आपकी जरूरत पूरी कर सके। कई लोग इसके लिए बैंक एफडी या एन्युटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) एक तीसरा विकल्प है। इसमें आप हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट निकालते हैं, जबकि बाकी पैसा निवेश में बना रहता है।
