Tatkal Train Ticket Rules: 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन टिकटों की बुकिंग अब आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए ही हो सकेगी। IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर के लिए आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक करा सकेंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी होगी। इस बारे में रेलवे ने 10 जून को सर्कुलर जारी किया था।

