Loan
Get App

Tatkal Train Ticket Booking: 1 जुलाई से बदल रहा है नियम, IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट; ये है प्रोसेस

Tatkal Train Ticket: आधार से लिंक किए गए IRCTC अकाउंट्स से अब हर महीने 24 ट्रेन टिकट बुक किए जा सकते हैं। बिना Aadhaar वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स से सिर्फ 12 टिकट ही बुक हो पाएंगे।15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 9:32 PM
Tatkal Train Ticket Booking: 1 जुलाई से बदल रहा है नियम, IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट; ये है प्रोसेसTatkal Train Ticket Booking: 1 जुलाई से बदल रहा है नियम, IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट; ये है प्रोसेस
नए नियम के बारे में रेलवे ने 10 जून को सर्कुलर जारी किया था।

Tatkal Train Ticket Rules: 1 जुलाई 2025 से तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इन टिकटों की बुकिंग अब आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए ही हो सकेगी। IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए यूजर के लिए आधार को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य होगा। केवल वही यात्री तत्काल टिकट बुक करा सकेंगे, जिनकी आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी होगी। इस बारे में रेलवे ने 10 जून को सर्कुलर जारी किया था।

इतना ही नहीं 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त आधार OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा। फिर चाहे यात्री ट्रेन टिकट को ऑनलाइन बुक कर रहा हो, काउंटर से बुक कर रहा हो या फिर एजेंट के जरिए बुक करा रहा हो। ऐसे में यात्री को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो और एक्टिव हो।

IRCTC यूजर ID को आधार से कैसे करें ऑथेंटिकेट

  • www.irctc.co.in पर जाएं या IRCTC Rail Connect ऐप खोलें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें