Tax guru : टैक्स से जुड़ी हर उलझनों को दूर करने के लिए हाजिर सीएनबीसी-आवाजड का पसंदीदा शो टैक्स गुरु। यहां आपको नियमों के दायरे में रहकर टैक्स बचाने के एक से बढ़कर एक तरीके बताए जाते। यह तरीके बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज़ के साथ इस बार हैं जानी-मानी टैक्स एक्सपर्ट गौरी चड्ढा। सबसे पहले नजर डालते है आज क्या है खास। आज हम सबसे पहले ये जानने की कोशिश करेंगे कि नौकरीपेशा लोग के लिए नए TDS नियम कैसे हैं फायदेमंद, क्या रेंट से हुए आमदनी पर देना होगा ज्यादा टैक्स? और विरासत में मिली संपत्ति पर इंडेक्सेशन के कैल्कुलेशन का क्या है गणित।