5 साल की टैक्स सेविंग FD पर मिलेगा 65,000 रुपये का रिटर्न, चेक करें कौनसा बैंक दे रहा ज्यादा ब्याज

Tax Saving FD: यदि आपने अभी तक अपनी टैक्स प्लानिंग शुरू नहीं की है, तो अप करने का समय आ गया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग करने के लिए 31 मार्च 2024 तक निवेश करना होगा। ज्यादातर कंपनी जनवरी-फरवरी में अपने कर्मचारियों से इन्वेस्टमेंट डिक्लेरेशन जमा करने के लिए कहती है

अपडेटेड Oct 11, 2023 पर 3:10 PM
Story continues below Advertisement
यदि आपने अभी तक अपनी टैक्स प्लानिंग शुरू नहीं की है, तो अप करने का समय आ गया है।

Tax Saving FD: यदि आपने अभी तक अपनी टैक्स प्लानिंग शुरू नहीं की है, तो अप करने का समय आ गया है। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग करने के लिए 31 मार्च 2024 तक निवेश करना होगा। ज्यादातर कंपनी जनवरी-फरवरी में अपने कर्मचारियों से इन्वेस्टमेंट डिक्लेरेशन जमा करने के लिए कहती है। ऐसे में अपने फाइनेंशियल टारगेट को पाने के लिए टैक्स सेविंग ऑप्शन में निवेश कर सकते हैं। यहां आपको देश के बड़े बैंकों की टैक्स सेविंग यानी 5 साल के Fixed Deposit पर मिलने वाले ब्याज और रिटर्न के बारे में बता रहे हैं।

यहां आपको 5 साल की टैक्स सेविंग FD के बारे में बता रहे हैं। ये है लिस्ट

इंडसइंड बैंक (InduaInd Bank)

इंडसइंड बैंक और यस बैंक (Yes Bank) टैक्स सेविंग FD पर 7.25 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं। प्राइवेट बैंकों की गिनती में ये बैंक सबसे अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.15 लाख रुपये हो जाएगी।


एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक की गिनती में शामिल एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis) टैक्स सेविंग FD पर 7 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं। यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.12 लाख रुपये हो जाएगी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक टैक्स सेविंग FD पर 6.7 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहे हैं। पब्लिक सेक्टर बैंकों की गिनती में शामिल ये बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.09 लाख रुपये हो जाएगी।

फेडरल बैंक (Federal Bank)

फेडरल बैंक टैक्स सेविंग FD पर 6.6 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.08 लाख रुपये हो जाएगी।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) शामिल हैं, टैक्स सेविंग FD पर 6.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर ऑफर की जा रही है। टैक्स सेविंग FD पर 6.5 प्रतिशत तक की ब्याज दर देने वाले बैंकों की गिनती में पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल है। यहां निवेश की गई 1.5 लाख रुपये की रकम पांच साल में बढ़कर 2.07 लाख रुपये हो जाएगी।

Hindustan Zinc में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, जानिए डिटेल

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 11, 2023 3:10 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।