टैक्स-सेविंग्स के लिए सिर्फ 12 दिन बचे हैं। अगर आप इस फाइनेंशियल ईयर के लिए टैक्स-सेविंग्स करना चाहते हैं तो आपको यह काम 31 मार्च तक करना होगा। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इनकम टैक्स की सिर्फ ओल्ड रीजीम में टैक्स-सेविंग्स का फायदा है। अगर आप ओल्ड रीजीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप 31 जरूरी तक टैक्स-सेविंग्स कर डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।