GST collections: सरकार को GST से होने वाली कमाई लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल अगस्त में GST कलेक्शन बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले इस साल अगस्त में GST कलेक्शन 28% बढ़ा है। हालांकि अगर हम जुलाई 2022 से तुलना करें तो अगस्त 2022 में GST कलेक्शन 4% तक घट गया है।