Income Tax: 31 मार्च 2022 को वित्त वर्ष (Financial Year) खत्म हो रहा है। 1 अप्रैल 2022 से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। ये दोनों ही डेडलाइन पैसे से जुड़े कई काम निपटाने की भी डेडलाइन होती है। आपको Income Tax से जुड़े कई कामों को 1 किसी भी हाल में 1 अप्रैल से पहले पहले पूरा करना है। ऐसा नहीं करने पर आपको कई नुकसान हो सकते हैं। यहां आपको ऐसे ही पांच कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 31 मार्च से पहले तक निपटा लेने हैं।