ITR Filling 2024 last date: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 है। अगर आपने अब तक रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जान लीजिए कि कब है इसकी आखिरी तारीख। अगर आप फिस्कल ईयर और असेसमेंट ईयर को लेकर कंफ्यूज हैं तो जान लीजिए कि 31 जुलाई 2024 तक आपको फिस्कल ईयर 2023-24 का रिटर्न फाइल करना है। जबकि असेसमेंट ईयर के हिसाब से यह 2024-25 होगा। अगर आप सही समय पर रिटर्न फाइल करते हैं तो उससे कई तरह के फायदे होते हैं। इससे पहला फायदा तो यही है कि अगर आपकी टैक्सेबल इनकम है तो, सही वक्त पर रिटर्न फाइल करने पर आपको रिवाइज रिटर्न फाइल करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप किसी भी तरह की पेनाल्ट से बच सकते हैं। और वक्त पर टैक्स रिफंड हासिल कर सकते हैं।