CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रियों के समूह ने ऑनलाइन गेमिंग कैसीनो और रेस कोर्स पर सर्वसम्मति से 28 फीसदी जीएसटी लगाने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है। यह टैक्स शुरुआती बेटिंग और गेमिंग अमाउंट पर लगेगा। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्रियों का समूह हर दांव और जीती जाने वाली राशि पर जीएसटी लगाने के पक्ष में नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मंत्रियों का समूह अपनी रिपोर्ट 1-2 दिन में सरकार को दे देगा।