हर एक नौकरीपेशा व्यक्ति ने कभी ना कभी TDS और TCS के बारे में जरूर सुना होगा। हालांकि फिर भी कई सारे लोगों को टीडीएस और टीसीएस में अंतर नहीं पता होता है। हालांकि टीडीएस और टीसीएस में एक समानता यह है कि ये दोनों ही टैक्स कलेक्ट करने के दो तरीके हैं। टीडीएस से मतलब सोर्स पर कटौती है। वहीं टीसीएस का मतलब स्रोत पर टैक्स कलेक्शन से है। हालांकि दोनों ही मामलों में रिटर्न फाइल करने की जरूरत है। आइये जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।