Get App

थाईलैंड में वीजा फ्री स्टे 60 से घटकर 30 दिन हुआ, ये नियम इन देशों के नागरिकों पर होगा लागू

थाईलैंड सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री रहने के पीरियड को 60 दिन से घटाकर 30 दिन करने का फैसला लिया है। यह कदम देश में बढ़ती अवैध कारोबार गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से उठाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 5:59 PM
थाईलैंड में वीजा फ्री स्टे 60 से घटकर 30 दिन हुआ, ये नियम इन देशों के नागरिकों पर होगा लागू
थाईलैंड सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री रहने के पीरियड को 60 दिन से घटाकर 30 दिन करने का फैसला लिया है।

थाईलैंड सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री रहने के पीरियड को 60 दिन से घटाकर 30 दिन करने का फैसला लिया है। यह कदम देश में बढ़ती अवैध कारोबार गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से उठाया गया है। थाईलैंड के टूरिज्म और खेल मंत्री सोरावोंग थिएनथॉन्ग ने इस फैसले की घोषणा की। यह नया नियम उन 93 देशों के पासपोर्ट होल्डर्स पर लागू होगा, जो पहले 60 दिनों तक बिना वीजा के ठहर सकते थे।

अवैध कारोबार को नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम

थाईलैंड में विदेशी नागरिकों के अवैध कामों और कारोबार करने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, थाई होटल एसोसिएशन ने चिंता जताई कि लंबे वीजा-फ्री पीरियड के कारण कई कोंडोमिनियम इकाइयों को अवैध रूप से विदेशी मेहमानों को किराए पर दिया जा रहा है। इससे टूरिज्म बिजनेस और लोकल रोजगार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

टूरिज्म नीति में बड़ा बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें