थाईलैंड सरकार ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा-फ्री रहने के पीरियड को 60 दिन से घटाकर 30 दिन करने का फैसला लिया है। यह कदम देश में बढ़ती अवैध कारोबार गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से उठाया गया है। थाईलैंड के टूरिज्म और खेल मंत्री सोरावोंग थिएनथॉन्ग ने इस फैसले की घोषणा की। यह नया नियम उन 93 देशों के पासपोर्ट होल्डर्स पर लागू होगा, जो पहले 60 दिनों तक बिना वीजा के ठहर सकते थे।