साल 2004 से 2008 में गिरावट आने तक IPO में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके बाद 2015 में फिर यह ट्रेंड देखने को मिला। अब पिछले साल से IPO का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। ऐसे में IPO को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। आम तौर पर लोग गलत वजहों से भी IPO में निवेश करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि IPO निवेश में धोखा न खाएं, तो आपको खुद से तीन सवाल पूछने की जरूरत है।
