Get App

IPO में पैसा लगाने से पहले सावधानी जरूरी, निवेश करने से पहले अपने-आप से पूछें ये तीन सवाल

साल 2004 से 2008 में गिरावट आने तक IPO में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके बाद 2015 में फिर यह ट्रेंड देखने को मिला। अब पिछले साल से IPO का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। ऐसे में IPO को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। आम तौर पर लोग गलत वजहों से भी IPO में निवेश करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि IPO निवेश में धोखा न खाएं, तो आप तीन साल पूछने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 4:44 PM
IPO में पैसा लगाने से पहले सावधानी जरूरी, निवेश करने से पहले अपने-आप से पूछें ये तीन सवाल
निवेशकों के लिए इस मामले में भेड़चाल से बचने की जरूरत होती है।

साल 2004 से 2008 में गिरावट आने तक IPO में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके बाद 2015 में फिर यह ट्रेंड देखने को मिला। अब पिछले साल से IPO का सिलसिला फिर से तेज हो गया है। ऐसे में IPO को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। आम तौर पर लोग गलत वजहों से भी IPO में निवेश करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि IPO निवेश में धोखा न खाएं, तो आपको खुद से तीन सवाल पूछने की जरूरत है।

आप IPO को क्यों सब्सक्राइब करना चाहते हैं?

अगर आप सिर्फ इस वजह से किसी कंपनी के IPO में निवेश करना चाहते हैं कि उसके प्रोडक्ट्स आपने इस्तेमाल किए हैं और वे बेहतर हैं। क्या यह सही वजह हो सकती है? सिर्फ इसलिए कि आप ब्रांड और उसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, क्या उसकी ग्रोथ टिकाऊ होगी? कंज्यूमर होना, इनवेस्टर होने से बिल्कुल अलग है।

निवेशकों को इस मामले में भेड़चाल से बचने की जरूरत होती है, मसलन यह धारणा सही नहीं है कि अगर सब कोई इसमें निवेश कर रहा है, तो यह सही होगा। 1999-2000 के टेक्नोलॉजी बूम के दौर में डॉटकॉम कंपनियों में लोग अंधाधुंध तरीके से निवेश कर रहे थे। हालांकि, ऐसी कई कंपनियां डीलिस्ट या गायब हो गईं। इसी तरह, 2007-2008 के दौरान रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। उस वक्त रिलायंस पावर और HDIL में निवेशकों की काफी दिलचस्पी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें