Get App

एक्सपर्ट्स को इन 10 शेयरों पर है भरोसा, 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत

आगे के लिए निफ्टी को 16360 –16490 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस सपोर्ट की तरफ आने वाली किसी भी गिरावट में खरीदारी दिखने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 1:12 AM
एक्सपर्ट्स को इन 10 शेयरों पर है भरोसा, 3-4 हफ्तों में ही बदल सकते हैं आपकी किस्मत
भारत फोर्ज में 682 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 748 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्ते में इसमें 6 फीसदी की तेजी आसानी से नजर आ सकती है.

बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में लंबे अवधि के नजरिए से तेजी के संकेत दिख रहे हैं। लेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से बाजार का ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। बाजार इस समय कुछ ओवर बॉट नजर आ रहा है। ऐसे में बाजार में पिछले हफ्ते के 4 फीसदी की तेजी के और जून के लो से 10 फीसदी की बढ़त के बाद कभी भी कोई सेटबैक देखने को मिल सकता है।

बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 16794 पर अगला रजिस्टेंस है। उसके बाद 16946 और फिर 17050 पर अगला रजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 16360-16490 पर सपोर्ट दिख रहा है।

CANARA BANK Q1 : कंसोलिडेटेड मुनाफा 2022 करोड़ रुपए पर रहा, असेट क्वालिटी में दिखा सुधार

ANGEL ONE के समीत चव्हाण का कहना है कि पिछले तीन महीनें पूरी दुनिया के फाइनेंशियल मार्केट के लिए दबाव भरे रहे हैं। लेकिन बीते हफ्ते में तमाम मैक्रो इकोनॉमिक मोर्चों पर तेज सुधार आता दिखा है। इसके चलते मार्केट सेंटीमेंट पर सकारात्मक असर पड़ा है। अब आगे के लिए निफ्टी को 16360 –16490 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस सपोर्ट की तरफ आने वाली किसी भी गिरावट में खरीदारी दिखने की संभावना है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 16,793 पर रजिस्टेंस है। निफ्टी जल्द ही हमें इसको पार करता दिख सकता है। इसके बाद निफ्टी हमें 16900 –17050 की तरफ जाता नजर आएगा। इस समय ट्रेडर्स के लिए index स्पेसिफिक रवैये की जगह स्टॉक स्पेसिफिक रवैया अपनाना ज्यादा बेहतर होगा। ऐसे आने वाले कारोबारी सत्रों में चुनिंदा स्टॉक्स पर दांव लगानें की रणनीति ज्यादा कारगर होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें