Tax Saving FD Interest Rate: फाइनेंशियल ईयर खत्म होने में 4 महीने का समय बचा है और इस पीरियड में टैक्सपेयर्स को अपना टैक्स बचाने का लिए निवेश करना है। ताकि, वह ऑफिस में इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा कर सकें। यहां आपको टैक्स बचाने के लिए निवेश करने के सबसे बेसिक और सेफ ऑप्शन Fixed Deposit के ब्याज के बारे में बता रहे हैं। देश के टॉप 5 पब्लिक सेक्टर बैंक की गिनती में शामिल ये बैंक टैक्स सेविंग FD पर अधिकतम ब्याज दे रहे हैं। जैसाकि नाम ही बता रहा है टैक्स सेविंग FD में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है। आप इनमें एक फाइनेंशियर ईयर में 1.50 लाख रुपये के निवेश पर ही टैक्स छूट पा सकते हैं। 5 साल की FD में किये निवेश पर 80C के तहत छूट मिलती है। आइए जानते हैं इन बैंक और इनके एफडी पर मिलने वाले रेट के बारे में..