Top Funds: दिवाली की तैयारियां शुरु हो गई है और सभी को मुर्हुत ट्रेडिंग का इंतजार है। आपकी दिवाली को खास बनाने के लिए सीएनबीसी-आवाज शेयर बाजार के बड़े जानकारों से बात करता रहा है ताकि अगली दिवाली के लिए जगमगाता हुआ पोर्टफोलियों निवेशक बना सकें। दिवाली से दिवाली तक बंपर रिटर्न देने के लिए Anand Rathi Wealth के फिरोज अजीज बताएंगे कि कौन से फंड है जिनमें निवेश से मालामाल बना जा सकता है। तो आइए उन्हीं फंड पर डालते हैं एक नजर, लेकिन उससे पहले फिरोज की बाजार को लेकर क्या है राय यह भी समझते हैं।
