Get App

Top Funds: रिस्क को फिक्स करने वाले ये 4 सुपरहिट फंड, अगली दिवाली तक करेंगे मालामाल

Top Funds: दिवाली से दिवाली तक बंपर रिटर्न देने के लिए Anand Rathi Wealth के फिरोज अजीज बताएंगे कि कौन से फंड है जिनमें निवेश से मालामाल बना जा सकता है। तो आइए उन्हीं फंड पर डालते हैं एक नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2024 पर 9:10 AM
Top Funds: रिस्क को फिक्स करने वाले ये 4 सुपरहिट फंड, अगली दिवाली तक करेंगे मालामाल
बाजार में काफी प्रेशर वाली स्थिति बनी हुई है। बाजार में करेक्शन की जरूरत थी और यहीं मौजूदा समय में देखने को मिल रही है।

Top Funds: दिवाली की तैयारियां शुरु हो गई है और सभी को मुर्हुत ट्रेडिंग का इंतजार है। आपकी दिवाली को खास बनाने के लिए सीएनबीसी-आवाज शेयर बाजार के बड़े जानकारों से बात करता रहा है ताकि अगली दिवाली के लिए जगमगाता हुआ पोर्टफोलियों निवेशक बना सकें। दिवाली से दिवाली तक बंपर रिटर्न देने के लिए Anand Rathi Wealth के फिरोज अजीज बताएंगे कि कौन से फंड है जिनमें निवेश से मालामाल बना जा सकता है। तो आइए उन्हीं फंड पर डालते हैं एक नजर, लेकिन उससे पहले फिरोज की बाजार को लेकर क्या है राय यह भी समझते हैं।

फिरोज अजीज ने बाजार पर अपनी राय देते हुए कहा कि बाजार में काफी प्रेशर वाली स्थिति बनी हुई है। बाजार में करेक्शन की जरूरत थी और यहीं मौजूदा समय में देखने को मिल रही है। चुनाव नतीजों के बाद एफआईआई जो बाजार में हल्के होकर बैठे थे उन्होंने अपनी पोजिशन भारतीय बाजार में बढ़ाई जिसके चलते अब वह अपनी पोजिशन हल्की कर रहे हैं।

रिडीम पर निवेशकों को सलाह

रिडीम पर निवेशकों को सलाह देते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि वह शॉर्ट टर्म स्थिति से पैनिक ना हों। फंड से पैसे रिडीम करना बड़ा फैसला होता है। लंबी अवधि के निवेशकों को डर नहीं है। पहले SIP के निवेशक पैसे जल्दी रिडीम करते थे। अभी निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं। अभी निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें