टॉप-अप होम लोन आपके मौजूदा होम लोन पर मिलने वाला अतिरिक्त लोन होता है, जो बिना नई लोन प्रक्रिया के तुरंत दिया जाता है। यह सुविधा उन्हीं ग्राहकों को मिलती है जिनका EMI भुगतान नियमित रहता है। बैंक आपकी प्रॉपर्टी के बाजार मूल्य के हिसाब से कुल लोन लिमिट का 70-80% तक नया टॉप-अप लोन देता है। इस लोन को आप घर के नवीनीकरण, बच्चों की पढ़ाई, मेडिकल खर्च या पुराने कर्ज चुकाने जैसे कई उपयोगों में लगा सकते हैं।
