Nifty Trade Setup: कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ दिन के निचले स्तर से 183 अंकों की अच्छी रिकवरी की और 11 मार्च को 38 अंक ऊपर बंद हुआ। इसे 22,300 के जोन में सपोर्ट मिला। हालांकि मार्केट ब्रेड्थ कमजोर रही थी। अगर निफ्टी आगामी कारोबारी सत्रों में अपनी बढ़त को जारी रखने में सफल रहता है तो 22,700 का स्तर एक बड़े रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। इसके ऊपर की एक निर्णायक बंदी 23,000 के लिए दरवाजे खोल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कि तब तक निफ्टी में 22,300-22,250 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।
