Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

राजेश पालवीय की ट्रेडरों को सलाह है कि वे 17,600 के सपोर्ट जोन पर नजर रखें। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी में हमें 17,500-17,400 का निचला स्तर भी देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 10:50 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
11 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,145.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 486.51 करोड़ रुपए की खरीदारी की

कल के कारोबार में बाजार पिछले हफ्ते की सारी बढ़त गवांता नजर आया। 11 अप्रैल के निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों ने कल भारतीय बाजारों पर अपना असर दिखाया। टीसीएस के नतीजों के पहले टेक्नोलॉजी शेयरों में आई गिरावट और चुनिंदा बैंकों, फाइनेंशियल शेयरों और एफएमसीजी शेयरों में आई गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया।

कल के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 483 अंक टूटकर 59,000 के मनोवैज्ञानिक स्तरों से नीचे फिसल गया और कारोबार के अंत में 58,965 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 109 अंक गिरकर 17,675 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि निफ्टी कल डाउनवर्ड गैप (गिरावट के साथ) खुला और पूरे कारोबारी दिन ये सुस्त कारोबार करता रहा। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडल बनाया और ये पिछले 3 कारोबारी सत्रों के हाई-लो रेंज ((17,850-17,600) के बीच दबाव में बना रहा जो मजबूती के अभाव का संकेत है।

राजेश पालवीय की ट्रेडरों को सलाह है कि वे 17,600 के सपोर्ट जोन पर नजर रखें। अगर ये सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी में हमें 17,500-17,400 का निचला स्तर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,850 के ऊपर टिकाऊ बढ़त दिखाता है तो फिर इसमें हमें ऊपर की तरफ 18,000-18,200 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें