24 जनवरी को दलाल स्ट्रीट में ब्लैक मंडे रहा। सेंसेक्स निफ्टी कल 2.6 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। कल के कारोबार में चौतरफा बिकवाली रही और बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशक और ट्रेडर यूएस फेड की मीटिंग और यूनियन बजट के पहले सतर्क नजर आ रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनियों के मार्जिन पर दबाव भी बाजार का मूड खराब कर रहा है। कल के कारोबार में BSE Sensex 1,545.67 अंक गिरकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 468.10 अंक गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।