Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

आज निफ्टी की दो कंपनियां CIPLA और ऑटो दिग्गज MARUTI तिमाही नतीजे पेश करेंग। MARUTI SUZUKI का मुनाफा 55% घट सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2022 पर 8:56 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16,898.13 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,647.17 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,499.73 फिर 17,850.37 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

24 जनवरी को दलाल स्ट्रीट में ब्लैक मंडे रहा। सेंसेक्स निफ्टी कल 2.6 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए। कल के कारोबार में चौतरफा बिकवाली रही और बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निवेशक और ट्रेडर यूएस फेड की मीटिंग और यूनियन बजट के पहले सतर्क नजर आ रहे हैं। तीसरी तिमाही में कंपनियों के मार्जिन पर दबाव भी बाजार का मूड खराब कर रहा है। कल के कारोबार में BSE Sensex 1,545.67 अंक गिरकर 57,491.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 468.10 अंक गिरकर 17,149.10 के स्तर पर बंद हुआ।

GEPL Capital के मलय ठक्कर ने बाजार पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में मंगलवार के ट्रेड में FOMC मीट के पहले भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी कल डेली टाइम फ्रेम पर एक बड़े बियरिश कैंडल के साथ बंद हुआ। कल इंट्राडे में निफ्टी ने 16,998 का निचला स्तर छुआ। लेकिन 17,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर इसको फिर सपोर्ट मिला और अंत में बाउंस बैक के साथ 17,149 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही India VIX 20.84 फीसदी की बढ़त के साथ 22.83 के स्तर पर पहुंच गया। ये बजट और FOMC मीट के पहले निवेशकों में बनी बेचैनी का संकेत है।

उन्होंने आगे कहा कि इंडेक्स 20 SMA (17,780), 50 SMA (17,485), 100 SMA (17,640) जैसे अहम मूविंग एवरेजों से नीचे चला गया है। ऐसे में ट्रेडर्स को सतर्क रहने की सलाह है। अगर निफ्टी 17,000 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट 16,700-16,750 तक जा सकती है।

कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बिकवली देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 3.86 फीसदी और स्मॉलकैप 4.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टरों में सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल इंडेक्स में रही और ये 5.2 फीसदी टूटा। उसके बाद आईटी में 3.4 फीसदी की गिरावट रही। वहीं, Auto, Financial Services और FMCG 2 फीसदी से ज्यादा टूटे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें