Get App

ट्रांसपरेंसी और वेब 3.0 : वह हर बात जो आपके लिए जानना जरूरी है

भारत में क्रिप्टो के लिए पहली ट्रांसपरेंसी रिपोर्ट जैसी उपलब्धि भारत में क्रिप्टो के रेगुलेशंस और धारणाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2021 पर 11:27 AM
ट्रांसपरेंसी और वेब 3.0 : वह हर बात जो आपके लिए जानना जरूरी है
वेब 3.0 का निर्माण ब्लॉकचेन के इस्तेमाल से उसके बिल्डिंग ब्लॉक के रूप में किया जा रहा है और इससे डिसेंट्रलाइजेशन व पारदर्शिता के एक नए युग की शुरुआत होगी

इंटरनेट संभवतः मानवता के इतिहास में सबसे ज्यादा अहम तकनीकी क्रांति है और भले ही इसके आगाज के बाद उद्योग का खासा विकास हुआ है लेकिन तुलनात्मक रूप से अभी भी यह नई है और इसमें लगातार सुधारों की जरूरत है।

अब एक नए प्रकार के इंटरनेट की कल्पना कीजिए जो आपके द्वारा इनपुट के रूप में डाली गई सामग्री को न सिर्फ सही-सही इंटरप्रेट करता है, बल्कि आपकी टेक्स्ट, वॉइस या अन्य किसी माध्यम से कही गई हर बात को समझता है। हम एक नई वेब क्रांति के दौर के मुहाने पर हैं, जिसे कुछ अग्रणी और उत्साही लोग वेब 3.0 कहते हैं, जो पहली और मौजूदा वेब के बाद वेब की नई जेनरेशन है।

Source: Max Mersch

इंटरनेट का नया युग : वेब 3.0

सब समाचार

+ और भी पढ़ें