गुजरात के ज्वेलर्स ने गहनों की शुद्धता को लेकर एक अनोखा अभियान चलाया है। अगर सोना या उनके गहने खरीदने के बाद उनकी शुद्धता पर संदेह है तो ग्राहक वहीं पर जांच कर सकता है और शिकायत भी। अहमदाबाद के ज्वेलर्स अपनी दुकान और शोरूम पर खुद भारतीय मानक ब्यूरो के ये बड़े स्टिकर और डिजिटल डिस्प्ले लगा रहे है। इसमें साफ-साफ बताया गया है कि ज्वेलरी खरीदारी के बाद शुद्धता की जांच कैसे कर सकते हैं। अगर कहीं पर कोई गड़बड़ दिखे तो आप ऐप के जरिए सीधे भारतीय मानक ब्यूरो में शिकायत कर सकते हैं। अब हर गहने पर हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) नंबर भी अनिवार्य हो गया है। ज्वेलर्स भी मान रहे हैं कि इससे ग्राहको का विश्वास बढ़ेगा।