Get App

1 जुलाई से UPI में होगा बड़ा बदलाव! अब दिखेगा बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम, जानिए यूजर्स को क्या होगा फायदा

UPI Payment: डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ट्रांजैक्शन के लिए नया नियम जारी किया है। यह नियम 30 जून 2025 से लागू होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 24, 2025 पर 7:05 AM
1 जुलाई से UPI में होगा बड़ा बदलाव! अब दिखेगा बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम, जानिए यूजर्स को क्या होगा फायदा
UPI: अब किसी को पैसे भेजते समय मोबाइल ऐप पर केवल रिसीवर यानी पैसे लेने वाले के बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम ही दिखाई देगा, न कि आपने जो नाम सेव किया है।

UPI Payment: यूपीआई से पेमेंट करने के नियम बदलने वाले हैं। डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस ट्रांजैक्शन के लिए नया नियम जारी किया है। यह नियम 30 जून 2025 से लागू होगा। इसके तहत अब किसी को पैसे भेजते समय मोबाइल ऐप पर केवल रिसीवर यानी पैसे लेने वाले के बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम ही दिखाई देगा, न कि आपने जो नाम सेव किया है।

क्या बदलेगा नियम में?

अभी तक जब हम किसी को UPI से पैसे भेजते हैं—चाहे वह Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM ऐप हो—तो हमें उस व्यक्ति का वही नाम दिखता है जो हमने अपने कॉन्टैक्ट में सेव किया होता है। इससे धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती थी, क्योंकि फ्रॉड करने वाले फर्जी या भ्रामक नामों से QR कोड या UPI आईडी बनाकर लोगों को गुमराह कर सकते थे।

नए नियम के अनुसार, अब हर ट्रांजैक्शन से पहले ऐप पर खुद-ब-खुद उस व्यक्ति का वास्तविक नाम दिखेगा जो बैंक रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें