Credit Cards

बिना इंटरनेट के भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, बस इस आसान स्टेप को करना होगा फॉलो

UPI Payment: आज के डिजिटल युग में यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। हम हर छोटे बड़े सामान के पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर इसके लिए इंटरनेट की जरूरत होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे

अपडेटेड Jan 11, 2025 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
UPI Payment: बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं

देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपीआई पेमेंट ने हमारे जीवन को काफी आसान कर दिया है, फिर चाहे वह रोजमर्रा की खरीदारी करनी हो या किसी को पैसे भेजने हों हर जगह हम यूपीआई का ही इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से बिना बैंक जाए आप किसी को पैसे भेज सकते हैं। इस डिजिटल युग में यूपीआई हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

अधिकांश लोग अपने भुगतान शॉपिंग, रेस्टोरेंट में खाने का भुगतान ऑनलाइन करते हैं, जिसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। अगर कभी इंटरनेट काम नहीं करता है तो भुगतान में रुकावट और काफी दिक्कत हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप यूपीआई पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप इसे कैसे कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के भेज सकते हैं पैसा


नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सेवा की शुरुआत की है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूपीआई भुगतान करने की सुविधा देती है। इस सेवा के तहत उपयोगकर्ता आधिकारिक USSD कोड *99# डायल करके ऑफलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से उपयोगकर्ता इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करना और यूपीआई पिन सेट या बदलने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट कैसे करें भुगतान

  1. अपने बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
  2. फोन की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले ऑप्शन में से अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के लिए संबंधित नंबर टाइप करें।
  3. अपनी आवश्यक बैंकिंग सेवा चुनें, जैसे पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना या फिर लेनदेन देखना।
  4. पैसे भेजने के लिए '1' टाइप करें और 'सेंड' दबाएं।
  5. पैसे भेजने के तरीके का चुनाव करें, जैसे मोबाइल नंबर, UPI आईडी, सेव किया हुआ संपर्क या कोई अन्य ऑप्शन, और फिर 'सेंड दबाए।
  6. अगर आपने मोबाइल नंबर ऑप्शन का चयन किया है तो आपको प्राप्तकर्ता का नंबर डाल कर फिर सेंड बटन दबाना होगा।
  7. भुगतान की राशि दर्ज करें और सेंड दबाए। पेमेंट की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपना UPI पिन दर्ज करें।

Gold Price Today: शनिवार 11 जनवरी को महंगा हुआ सोना, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।