Get App

Used Car Loan: पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए कैसे लें लोन; ब्याज दर, डॉक्युमेंट समेत जानिए पूरा प्रोसेस

Used Car Loan: पुरानी कार खरीदने वालों के लिए यूज्ड कार लोन एक किफायती विकल्प बन चुका है। कई बैंक 100% तक फाइनेंसिंग दे रहे हैं, वो भी लुभावनी ब्याज दर पर। जानें यूज्ड कार लोन लेने का पूरा प्रोसेस, जरूरी डॉक्युमेंट्स और इसकी पर्सनल लोन से तुलना।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:02 PM
Used Car Loan: पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए कैसे लें लोन; ब्याज दर, डॉक्युमेंट समेत जानिए पूरा प्रोसेस
बैंक यूज्ड कार की वैल्यू के 80% से लेकर 100% तक फाइनेंसिंग की सुविधा दे रहे हैं।

Used Car Loan: नई कार की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सेकंड हैंड या प्री-ओन्ड (Pre-owned) कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस डिमांड को देखते हुए अब कई बैंक और NBFC पुरानी गाड़ियों के लिए यूज्ड कार लोन (Used Car Loan) दे रहे हैं। यह लोन उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूरा फंड नहीं है।

कितना मिलेगा लोन, क्या होगी ब्याज दर

बैंक यूज्ड कार की वैल्यू के 80% से लेकर 100% तक फाइनेंसिंग की सुविधा दे रहे हैं। लोन की अवधि आम तौर पर 1 से 5 साल के बीच होती है, कुछ मामलों में 7 साल तक भी दी जाती है। ब्याज दर 9% से शुरू होकर 17–18% तक जा सकती हैं। यह बैंक, गाड़ी की हालत और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें