Used Car Loan: नई कार की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते सेकंड हैंड या प्री-ओन्ड (Pre-owned) कारों की मांग तेजी से बढ़ी है। इस डिमांड को देखते हुए अब कई बैंक और NBFC पुरानी गाड़ियों के लिए यूज्ड कार लोन (Used Car Loan) दे रहे हैं। यह लोन उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है, जो कम बजट में गाड़ी खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पूरा फंड नहीं है।