Get App

क्या शादी के लिए 'Marry Now, Pay Later' का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

IndiLends Wedding Spends Report 2.0 बताती है कि शादी का खर्च खुद उठाने का प्लान बना चुके युवाओं में 41 फीसदी इसके लिए अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 26 फीसदी इसके लिए पर्नसल लोन लेना चाहते हैं। बाकी 33 फीसदी ने इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया है। जिन लोगों ने लोन लेने का प्लान बनाया है, उनमें से 68 फीसदी 1 लाख से 5 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 6:36 PM
क्या शादी के लिए 'Marry Now, Pay Later' का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब
MNPL स्कीम में मैक्सिमम 25 लाख रुपये का फंड फिनेटक प्लेटफॉर्म ऑफर करते हैं। ग्राहक को अट्रैक्ट करने के लिए फिनटेक फर्म ग्राहक को तीन से छह महीने का इंटरेस्ट-फ्री पीरियड ऑफर कर सकती है। इस पीरियड के खत्म होने पर ग्राहक को हर महीने 05 से 1.5 फीसदी का इंटरेस्ट रेट चुकाना होता है।

युवाओं में एक नया ट्रेंड देखनो को मिल रहा है। वे अपनी शादी का खर्च उठाना चाहते हैं। आम तौर बच्चों की शादी की जिम्मेदारी उनके माता-पिता की होती है। कई माता-पिता इसके लिए सेविंग्स भी करते हैं। बच्चों का अपनी शादी का खर्च उठाना अच्छी बात है। लेकिन, इसके लिए कर्ज लेना ठीक नहीं है। IndiLends Wedding Spends Report 2.0 से इस बारे में दिलचस्प जानकारी मिली है। यह रिपोर्ट बताती है कि शादी का खर्च खुद उठाने का प्लान बना चुके युवाओं में 41 फीसदी इसके लिए अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 26 फीसदी इसके लिए पर्नसल लोन लेना चाहते हैं। बाकी 33 फीसदी ने इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया है। जिन लोगों ने लोन लेने का प्लान बनाया है, उनमें से 68 फीसदी 1 लाख से 5 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं। यह सर्वे इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच किया गया। इसमें 1,200 युवाओं ने हिस्सा लिया।

शादी के लिए कर्ज लेने में बढ़ रही दिलचस्पी

शादियों के खर्च को पूरा करने के लिए 'Marry now, pay later' (MNPL) स्कीम का भी इस्तेमाल हो रहा है। फिनटेक लेंडिंग प्लेटफॉर्म SanKash ने इसकी शुरुआत की है। इसके सीईओ आकाश दहिया ने बताया कि हमें इस स्कीम में लोगों की जबर्दस्त दिलचस्पी दिखी है। हमने इस साल मार्च में यह स्कीम लॉन्च की थी। हमें सिर्फ दिल्ली-एनसीआर से इस स्कीम के बारे में 8 करोड़ रुपये के 100 से ज्यादा लोगों ने पूछा है। लोगों ने फूड. वेन्यू, डेकोरेशन जैसी चीजों के बारे में पूछा है। कई लोगों को वेडिंग लोन और मेरी नाउ पे लेटर एक ही चीज लगती है। लेकिन, दोनों में फर्क है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें