युवाओं में एक नया ट्रेंड देखनो को मिल रहा है। वे अपनी शादी का खर्च उठाना चाहते हैं। आम तौर बच्चों की शादी की जिम्मेदारी उनके माता-पिता की होती है। कई माता-पिता इसके लिए सेविंग्स भी करते हैं। बच्चों का अपनी शादी का खर्च उठाना अच्छी बात है। लेकिन, इसके लिए कर्ज लेना ठीक नहीं है। IndiLends Wedding Spends Report 2.0 से इस बारे में दिलचस्प जानकारी मिली है। यह रिपोर्ट बताती है कि शादी का खर्च खुद उठाने का प्लान बना चुके युवाओं में 41 फीसदी इसके लिए अपनी सेविंग्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। 26 फीसदी इसके लिए पर्नसल लोन लेना चाहते हैं। बाकी 33 फीसदी ने इस बारे में अभी फैसला नहीं लिया है। जिन लोगों ने लोन लेने का प्लान बनाया है, उनमें से 68 फीसदी 1 लाख से 5 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं। यह सर्वे इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच किया गया। इसमें 1,200 युवाओं ने हिस्सा लिया।