Get App

PM Kisan Yojana: कब मिलेगी 20वीं किस्त, किन किसानों का अटक सकता है पैसा?

PM Kisan Yojana: PM-KISAN योजना की 20वीं किस्त जून के तीसरे हफ्ते तक किसानों के खातों में आ सकती है। लाभ पाने के लिए कुछ खास काम जरूरी हैं, इनमें चूक होने पर किस्त अटक सकती है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 10:39 PM
PM Kisan Yojana: कब मिलेगी 20वीं किस्त, किन किसानों का अटक सकता है पैसा?
PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में मिलती है।

PM Kisan Yojana: देशभर के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार जल्दी ही खत्म हो सकता है। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना 20वीं किस्त जून के तीसरे हफ्ते में जारी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 जून 2025 को यह रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद है। हालांकि, आधिकारिक तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है।

हर साल 6000 रुपये की सहायता

PM-KISAN योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में मिलती है। यानी हर चार महीने में 2000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। अब तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है। आखिरी किस्त फरवरी 2025 में आई थी।

20वीं किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन, e-KYC और जमीन का सत्यापन जैसे जरूरी कदम पूरे कर लिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें