Term Insurance for Women: भारत में अब भी काफी कम लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का डेटा बताता है कि देश की GDP के मुकाबले लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम का अनुपात महज 2.8% है। यह काफी चिंताजनक स्थिति है। इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि देश में बिकने वाली कुल बीमा पॉलिसियों में से महिलाओं को सिर्फ 35% बीमा कवर (Women's Insurance Coverage) मिलता है। अगर दूसरे शब्दों में कहें, तो 65 करोड़ से अधिक महिलाओं वाले मुल्क में केवल 2% से भी कम सक्रिय रूप से जीवन बीमा पॉलिसी खरीदती हैं।