Get App

तूफानी बारिश में गाड़ी पर गिरा पेड़, तो क्या मिलेगा ऑटो इंश्योरेंस का क्लेम? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Car insurance claim: मानसून सीजन में कई इलाकों में भारी बारिश और तूफान की समस्या रहती है। ऐसे में खुले में खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने का खतरा रहता है। जानिए आपका कार इंश्योरेंस इस तरह के नुकसान को कवर करेगा या नहीं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 7:05 PM
तूफानी बारिश में गाड़ी पर गिरा पेड़, तो क्या मिलेगा ऑटो इंश्योरेंस का क्लेम? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Car insurance claim: बीमा कंपनियां मानसून से नुकसान पर कवर देती हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।

Car insurance claim: मानसूनी सीजन में बारिश और तूफानों के मौसम में खुली जगह पर खड़ी गाड़ियों के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी गाड़ी पर पेड़ गिर जाए, तो क्या मोटर इंश्योरेंस उस नुकसान को कवर करता है? इस सवाल का जवाब दिया है बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मोटर डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुभाशीष मजूमदार (Subhasish Mazumder, Head–Motor Distribution, Bajaj Allianz General Insurance) ने।

कैसे कवर होगा पेड़ गिरने से हुआ नुकसान?

मजूमदार के मुताबिक, “अगर आपकी गाड़ी ओपन स्पेस में पार्क है और किसी तूफान या भारी बारिश की वजह से उस पर पेड़ गिरता है, तो नुकसान की भरपाई कॉम्प्रिहेन्सिव मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत की जा सकती है। यह पॉलिसी प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, तूफान, चक्रवात और पेड़ गिरने जैसी घटनाओं से हुए नुकसान को ‘ओन डैमेज’ सेक्शन में कवर करती है।”

बीमा से किन खर्चों की भरपाई होती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें