Car insurance claim: मानसूनी सीजन में बारिश और तूफानों के मौसम में खुली जगह पर खड़ी गाड़ियों के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर किसी गाड़ी पर पेड़ गिर जाए, तो क्या मोटर इंश्योरेंस उस नुकसान को कवर करता है? इस सवाल का जवाब दिया है बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के मोटर डिस्ट्रीब्यूशन हेड सुभाशीष मजूमदार (Subhasish Mazumder, Head–Motor Distribution, Bajaj Allianz General Insurance) ने।
