Yes Bank Credit Car Holder New Rules: ज्यादातर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में बदलाव करने लगे हैं। यस बैंक के कार्डधारकों को जल्द ही घरेलू एयरपोर्ट के लाउंज तक पहुंचने के लिए रिवाइज शर्तें पूरी करनी होगी। ये बदलाव सभी यस बैंक क्रेडिट कार्ड पर लागू हैं। यह उसी तरह के बदलाव हैं जो हाल में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank), एसबीआई कार्ड (SBI Card) और कुछ अन्य के क्रेडिट कार्डधारकों ने 2023 में देखा था। खासकर जब भारत के अंदर हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच को कम करने की बात आई थी। उन्होंने एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नियमों में बदलाव किया और क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम खर्च के मानदंडों को बढ़ा दिया।
