Credit Cards

YES BANK लाया 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड', क्या हैं इसके फीचर्स

YES BANK का ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड, Rupay नेटवर्क पर काम करता है इसमें 10,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं। डिजिटल एक्सीलरेशन में अग्रणी होने के नाते यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है। ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा स्पॉन्सरशिप और इस्तेमाल के लिए खुला है।

अपडेटेड Oct 06, 2023 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) ने 'ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड' जारी किया है। ऐसा करने वाला वह देश का पहला बैंक है। इसे ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। यस बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि यह, ट्रेडिशनल गिफ्ट कार्ड्स से अलग है। ग्राहक फूड, फैशन, हैंडीक्राफ्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर के लिए जरूरी चीजें, हेल्थ और वेलबीइंग समेत विभिन्न सेगमेंट्स में किसी भी ब्रांड और किसी भी सेलर से प्रोडक्ट खरीदने के लिए ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह कार्ड कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत ग्राहकों द्वारा स्पॉन्सरशिप और इस्तेमाल के लिए खुला है। इसका मतलब है कि लोग इसे अपने ग्राहकों, कर्मचारियों, दोस्तों, प्रियजनों आदि के लिए ले सकेंगे या गिफ्ट कर सकेंगे।

10,000 रुपये तक हो सकेंगे लोड


ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड, Rupay नेटवर्क पर काम करता है इसमें 10,000 रुपये तक लोड किए जा सकते हैं। यस बैंक में डिजिटल और ट्रांजेक्शन बैंकिंग के कंट्री हेड अजय राजन का कहना है कि यस बैंक की लगातार कोशिश है कि टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर ऐसे सॉल्युशंस लाए जाएं, जो कस्टमर्स और क्लाइंट्स को एक रिवॉर्डिंग बैंकिंग एक्सपीरियंस दें। डिजिटल एक्सीलरेशन में अग्रणी होने के नाते यस बैंक का ध्यान बिजनेस और कॉमर्स के लिए एक मजबूत डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने पर है।

Home Loan सहित सभी लोन की EMI नहीं बढ़ेगी, जानिए कब घटेगी आपकी EMI

क्या है ONDC

ONDC एक सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। सरकार का मकसद इसकी मदद से छोटे रिटेलरों की मदद करना और आधे से ज्यादा ई-कॉमर्स मार्केट पर कब्जा किए हुए Amazon व Walmart का विकल्प क्रिएट करना है। ONDC किसी एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर निर्भरता को खत्म करता है। ONDC की शुरुआत सबसे पहले सितंबर 2022 में बेंगलुरु में हुई थी, लेकिन अब यह कई शहरों में फैल चुका है। ONDC की खासियत है​ कि यह खरीदार और सेलर के बीच में सीधे संपर्क स्थापित करता है। किसी थर्ड पार्टी की जरूरत नहीं होती है। उपभोक्ता, ONDC नेटवर्क पर भाग लेने वाले खरीदार ऐप्स के माध्यम से अपने ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 06, 2023 1:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।